पुरुष बांझपन के कारण और उपाय ( What is man infertility)

 आज हम बात करेंगे ऐसी बीमारी की  ऐसे डिसऑर्डर की जो की 7 में से एक मैरिड कपल्स फेस करते हैं|अपनी लाइफ में कभी ना कभी और उसका सामना करते है| आज हम बात कर रहे हैं इन फर्टिलिटी के बारे में जिसको हिंदी में बांझपन कहते हैं 

पुरुष बांझपन के कारण और उपाय ( What is man infertility)

पुरुष बांझपन क्या है 

अनफॉर्चूनेटली जब भी कोई इनफर्टिलिटी का केस होता है   हम लोग जो वूमेन है उसी को ब्लेम करते हैं कि भाई यह लड़की में ही कोई प्रॉब्लम होगी जबकि ऑलमोस्ट इक्वल चांसेस है कि जो मेल पार्टनर है जो आदमी है उनमें भी तकलीफ हो सकती है जिसकी वजह से इनफर्टिलिटी हो रही है| इनफर्टिलिटी का यह मतलब है कि 1 साल तक एक कपल अनप्रोटेक्टेड प्रोटेक्ट सेक्स रेगुलरली कर रहे हैं बच्चा नहीं हो पा रहा है|

कारण

इनफर्टिलिटी के दोनों ही पार्टनर में कुछ कारण आज हम बात करेंगे मेल इनफर्क्टी-क्या प्रॉब्लम हो सकती है|क्या आपके रिस्क फैक्टर है

1. अत्यधिक मोटापा 

 सबसे बड़े रिस्क फैक्टर्स है वेट  अगर आप मोटापे से ग्रस्त है बहुत ज्यादा वजन है तो इनफर्टिलिटी के चांसेस आता है 

2. उम्र का बढ़ना 

अगर आगे आपकी 40 से ज्यादा है 40 की उम्र पार कर चुके हैं 

3. रेडिएशन 

जैसे रेडिएशन एक्स्पोज़र पेस्टिसाइड एक्स्पोज़र आप लेट में अपडेट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं या एक्स-रे बहुत सारे एक्सपोज हो रहे हैं जैसे हॉस्पिटल में काम करने हैं तो भी आपको इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम बहुत कॉमनली हो सकती है 

4. नशे का use 

तंबाकू शराब ड्रग्स का सेवन अगर आप इन सब चीजों का सेवन करते हैं तो भी आपको इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम बहुत कॉमनली हो सकती है 

5. अंडकोष 

तो अब हम बात करेंगे बायोलॉजिकल में तो देखिए बॉडी के अंदर अगर कोई तकलीफ है जैसा बहुत कॉमनली देखा जाता है उंडोसेंडेड टेस्टिस जो हमारे बॉडी के बाहर रहते हैं लेकिन जब बच्चा पेट के अंदर होता है तो उसके टेस्टिस शुरू बॉडी के अंदर ही होते हैं किडनी के पास और धीरे-धीरे वह नीचे आते जाते हैं और फिर शरीर के बाहर आकर लटकने लगते हैं क्यों लटकते हैं बाहर शरीर से बड़ा इंपॉर्टेंट है समझ ना कि वह बॉडी टेंपरेचर पर जो हमारा बॉडी का टेंपरेचर है 37 डिग्री सेल्सियस यानी की 98.6 डिग्री पर वह फॉर्म्स प्रोड्यूस नहीं कर पाते उनका शरीर से 2 डिग्री ठंडा टेंपरेचर की प्रोडक्शन के लिए इसलिए आपने देखा कि जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो वह ज्यादा दूर लटकते हैं आपसे शरीर से और जब सर्दी होती है तो शरीर के पास बॉडी से बाहर नहीं आ पे ना उपाय किसी भी कारण से हो सकते हैं उसकी जो तार है वह छोटी है या कोई और जेनेटिक फैक्टर है तो बॉडी के अंदर ही रह गए और हमने ऑपरेशन करके नहीं निकला वैलेंटाइन बचपन में तो फिर वह स्पर्म प्रति कर पाएंगे और उन डिसेंडेड कुछ जेनेटिक डिफरेंस हो जाती है जिसकी वजह से भी आपके स्पर्म बाहर नहीं आ पाते हैं और आपको इनफर्टिलिटी हो जाए 

6. बायोलॉजिकल कारण 

और बायोलॉजिकल फैक्टर है जैसे डिसीसिस लाइक डायबिटीज अगर आपको शुगर की बीमारी है तो इससे भी प्रॉब्लम हो सकती है इनफर्टिलिटी हो सकती है या कुछ इंफेक्शन में  से टेस्टिस पर बहुत फर्क असर पड़ता है  या कुछ इनफेक्शंस बचपन में मेजर कॉज ए रेडिएशन का जैसे बताया तो आप ऑपरेशन थिएटर में काम करते हैं या रेडियोलॉजिकल एक्स-रे विभाग में काम करते हैं बहुत सारी एक्सप्रेस आती है| कैंसर के मरीजों में आपको बहुत सारा रेडिएशन मिलत है तो वह भी एक रिस्क फैक्टर है  इनफर्टिलिटी से कैसे बचा जाए इसके क्या-क्या बचाव है और अगर हो जाए तो उसको कैसे हम इलाज कर सकते है

Conclusion 

Man infertility की समस्या अगर ज्यादा दिनों से है तो डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है | क्योंकि सही समय पर इलाज आपकी हेल्थ को बनाए रखना है और आपके पैसे भी बचाता है स्वस्थ रहने के लिए डेली व्यायाम तथा अच्छा खाना अवश्य खाएं|


अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा

तो अपने दोस्तों यहां परिवारों तक इसलिए को शेयर कीजिए ताकि वह भी Man infertility के बारे में जान सके


अगर इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.